बिहार: रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव, ट्रेन की टक्कर से मौत की आशंका

किशनगंज जिले में रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना पोठिया थाना क्षेत्र के कुशियारी पंचायत स्थित निमला गांव के पास घटी। जहां स्थानीय लोगों ने सुबह रेलवे ट्रैक पर 22 वर्षीय मंजूरा का शव देखा।

ट्रेन की टक्कर से मौत की आशंका
जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान नौक्कता निवासी सागखुवा की बेटी मंजूरा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त थी और अक्सर इधर-उधर घूमती रहती थी। प्रथम दृष्टया पुलिस ने आशंका जताई है कि ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई होगी। स्थानीय लोगों ने शव देखते ही पोठिया थाना अध्यक्ष को सूचना दी। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

पुलिस मामले की जांच में जुटी
बताया जा रहा है कि यह घटना इस्लामपुर से सिलीगुड़ी जाने वाली रेल लाइन के पिलर नंबर 46/7 के पास हुई। पुलिस को शक है कि ट्रेन गुजरने के दौरान महिला ट्रैक पर आ गई होगी, जिससे यह हादसा हुआ। हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह आत्महत्या का मामला है या कोई और वजह रही।

पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा
पोठिया थाना अध्यक्ष अंजय अमन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह हादसा ट्रेन से टकराने का प्रतीत होता है, लेकिन पूरी सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और यह जांचने का प्रयास कर रही है कि यह दुर्घटना थी या कोई अन्य कारण।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here