सीएम नीतीश की पहल: 62 लाख लाभार्थियों को मिली 271 करोड़ की सहायता राशि

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को 1, अण्णे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ से विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से कुल 271 करोड़ 15 लाख रुपये की राशि हस्तांतरित की। इस अवसर पर कुल 62 लाख 15 हजार 104 लाभुकों को लाभ मिला।

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था, विधवा और निःशक्तता पेंशन योजनाओं के तहत केंद्र सरकार से 112.14 करोड़ और राज्य सरकार से 68.93 करोड़ रुपये की सहायता दी गई। वहीं, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत 85,556 लाभार्थियों को 16.70 करोड़ रुपये हस्तांरित किए गए।

राज्य सरकार की योजनाओं से लाखों लाभार्थी लाभान्वित

बिहार निःशक्तता पेंशन योजना के अंतर्गत 9.64 लाख लोगों को 38.68 करोड़ रुपये की राशि दी गई। लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 8.63 लाख लाभार्थियों को 34.69 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 35.59 लाख लाभुकों को केंद्र से 89.83 करोड़ और राज्य से 61.48 करोड़ रुपये हस्तांरित किए गए।

इसी प्रकार, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना के 1.10 लाख लाभार्थियों को केंद्र से 3.31 करोड़ और राज्य से 1.10 करोड़ रुपये मिले, जबकि विधवा पेंशन योजना के तहत 6.32 लाख लाभार्थियों को केंद्र से 18.99 करोड़ और राज्य से 6.33 करोड़ रुपये की राशि दी गई।

पेंशन योजनाओं का विस्तार, खर्च में भारी वृद्धि

समारोह में समाज कल्याण विभाग की सचिव बंदना प्रेयषी ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने जानकारी दी कि वर्ष 2005-06 में जहां केवल 12.25 लाख लोगों को पेंशन योजनाओं का लाभ मिल रहा था, वहीं 2024-25 में यह संख्या बढ़कर 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 हो गई है। इसी अवधि में योजनाओं पर व्यय की राशि 98.34 करोड़ से बढ़कर 5241.67 करोड़ रुपये तक पहुँच चुकी है।

वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति

इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, समाज कल्याण सचिव बंदना प्रेयषी, सामाजिक सुरक्षा निदेशालय की निदेशक रंजिता, आईसीडीएस निदेशक अमित कुमार पाण्डेय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशक योगेश कुमार सागर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सभी जिलों के जिलाधिकारी इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here