बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी रणनीति को धार देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में पार्टी ने उम्मीदवारों के चयन और सीटों के तालमेल के लिए एक स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ नेता अजय माकन को सौंपी गई है।
तीन सदस्य शामिल, पदेन सदस्य भी होंगे कमेटी में
स्क्रीनिंग कमेटी में प्रणीति शिंदे, इमरान प्रतापगढ़ी और कुणाल चौधरी को बतौर सदस्य नामित किया गया है। कांग्रेस ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व ट्विटर) पर साझा करते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तत्काल प्रभाव से इस कमेटी का गठन किया है।
इसके अतिरिक्त कमेटी में कई पदेन सदस्य भी शामिल किए गए हैं, जिनमें बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन झा, विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, देवेंद्र यादव, शाहनवाज आलम और सुशील कुमार पासी जैसे नेता शामिल हैं।
चुनाव प्रबंधन के लिए कांग्रेस की रणनीतिक पहल
यह स्क्रीनिंग कमेटी आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के लिए उम्मीदवारों की छंटनी और चयन की प्रक्रिया को अंजाम देगी। साथ ही, गठबंधन के तहत सीटों के बंटवारे पर भी अंतिम निर्णय इसी समिति द्वारा लिया जाएगा। कांग्रेस के इस कदम से साफ है कि पार्टी राज्य में मजबूती से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में जुटी है और किसी भी स्तर पर कोई ढील देने के मूड में नहीं है।