गया में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, डॉक्टर पर फायरिंग के आरोपी को लगी गोली

बिहार के गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक वांछित अपराधी सतीश उर्फ चंदन पुलिस की गोली से घायल हो गया। आरोपी को पैर में दो गोलियां लगी हैं। उसे इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

डॉक्टर पर फायरिंग का था मुख्य आरोपी
गौरतलब है कि 19 जुलाई को शेरघाटी के शेखपुरा मोहल्ले में बाइक सवार बदमाशों ने चर्चित चिकित्सक डॉ. तपेश्वर प्रसाद पर फायरिंग कर दी थी। जब वे अपने बगीचे से लौट रहे थे, तभी अपाचे बाइक पर सवार तीन हमलावरों ने उन पर गोलियां चलाई थीं। एक गोली उनके जबड़े में लगी थी, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी
पुलिस को सूचना मिली थी कि डॉक्टर पर हमले का आरोपी मंदराजपुर गांव में छिपा है। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में दो गोलियां लगीं। मौके से उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी से मामले की जांच में महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here