वैशाली जिले के महनार थाना क्षेत्र अंतर्गत महनार स्टेशन रोड स्थित पहाड़पुर गांव में शराब विरोधी अभियान के दौरान उत्पाद विभाग की टीम पर हमला हो गया। घटना उस समय हुई जब टीम ने गांव में शराब सेवन कर रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने टीम पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे विभागीय वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
इस हमले में वाहन चालक चंदन कुमार, एक अन्य चालक सुजीत कुमार, होमगार्ड जवान देवनाथ सिंह और उत्पाद निरीक्षक कुमारी पल्लवी घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। होमगार्ड जवान देवनाथ सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान दो लोगों को हिरासत में लिया गया था, लेकिन ग्रामीणों ने टीम को घेरकर मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि उनके हाथ में गंभीर चोट आई है।
घटना के दौरान हमलावरों ने दोनों चालकों के साथ भी मारपीट की और वाहन पर जमकर पत्थर फेंके। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों को भी ग्रामीण छुड़ाकर ले गए।
उत्पाद निरीक्षक कुमारी पल्लवी ने जानकारी दी कि शराब सेवन की सूचना पर कार्रवाई की जा रही थी, लेकिन स्थानीय विरोध के कारण स्थिति हिंसक हो गई। पुलिस ने हमलावरों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।