सूटकेस में बच्ची का शव: बिहार के मुजफ्फरपुर में पति के आरोप से सनसनी

मुजफ्फरपुर में एक कचड़े के ढेर में 3.5 वर्ष की बच्ची का शव सूटकेस में मिला है। मामला मिठनपुरा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर रामबाग का है। बच्ची की पहचान मनोज कुमार की बेटी मिष्ठी कुमारी के रूप में की गई है। आरोपी मां काजल फरार है। आसपास के लोगों का कहना है कि गायब हुई बच्ची को लेकर उसकी मां घर से निकली थी और फिर नहीं लौटी।वही शव मिलने की जानकारी के बाद मौके पर स्थानीय लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी है। वही सूचना के बाद से मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

शुक्रवार को मां बेटी को लेकर निकली थी घर से 
घटना को लेकर मृतका बच्ची के पिता मनोज कुमार का कहना है कि कल बच्ची और बच्ची की मां घर से निकली थी। काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर हमलोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन दोनों का कहीं कोई अता-पता नहीं चल पाया। इस बीच स्थानीय लोगों ने कचड़े के ढेर में एक सूटकेस देखा, जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर जब सूटकेस को पुलिस ने खोला तो हर कोई देखकर दांग रह गया। सूटकेस में बच्ची की लाश थी। यह बात मनोज कुमार को भी मिली और वह दौड़ा-दौड़ा घटनास्थल पर पहुंचा।  मनोज कुमार ने सूटकेस में मिली बच्ची के शव को अपनी बेटी मिष्टी के रूप में पहचान की। 

पति ने पत्नी को बताया आरोपी 
मनोज कुमार का कहना है कि वह गया जिला के रहने वाले हैं, जबकि काजल कुमारी नगर थाना क्षेत्र के रेल लाइट के पास तीन कोठिया मोहल्ले में रहती थी। दोनों ने 
2019 में लव मैरेज किया था। और फिर शादी के बाद से मनोज मुजफ्फरपुर में ही एक दूकान में काम करने लगा और फिर  मिठनपुरा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर रामबाग मोहल्ले में किराए के मकान में पत्नी के साथ रहने लगा था। उसने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा कि काजल कई अन्य लोगों से भी मोबाइल से बात करती थी।

इसको लेकर दोनों में विवाद भी होता था। घटना के संबंध में मकान मालिक का कहना है कि शुक्रवर की शाम में काजल अपनी बेटी को लेकर घर से निकली थी। पूछने पर उसने बताया था कि उसके रिश्तेदारी में किसी के यहां जन्मदिन की पार्टी है, वह दोनों उसी पार्टी में जा रहे हैं। इसके बाद दोनों को वापस आते नहीं देखा गया। अब पति का आरोप है कि मुझे ऐसा लगता है कि काजल ने ही मेरी बेटी की हत्या कर शव को सूटकेस में डाल कर फरार हो गई है।

जांच में जुटी पुलिस 
सूचना के बाद मौके पर मिठनपुरा थाना के थानाध्यक्ष राम इकबाल प्रसाद का कहना है कि साढ़े तीन साल की बच्ची का शव कचड़े की ढेर में एक सूटकेस में मिला है। यह बच्ची अपनी मां के साथ कल से ही लापता थी। फिलहाल मां अभी भी लापता ही है। बच्ची के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here