गोपालगंज: मुखिया प्रतिनिधि को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी

गोपालगंज में कटेया थाना क्षेत्र के करकटहां पंचायत के मुखिया सपना देवी के पति कमलेश राम को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है। उसके बाद पीड़ित मुखिया प्रतिनिधि ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित मुखिया प्रतिनिधि ने कटेया थाने में दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि बुधवार को समय करीब 11 बजे मेरे मोबाइल नंबर पर एक नंबर से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति के द्वारा गाली देते हुए मेरी पत्नी सपना देवी को मुखिया पद से जितना जल्दी हो सके रिजाइन करवाने की बात कही गई। रिजाइन नहीं करने पर दो दिन के अंदर जान से मार देने की धमकी दी गई। उसके बाद मैंने उस नंबर को ब्लॉक कर दिया।

इसी बीच दोबारा शाम पांच बजे दूसरे नंबर से व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज आने लगा, जिसमें जान से मारने की धमकी देने लगा। मुखिया पद से त्याग पत्र नहीं देने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी देने लगा। धमकी भरे फोन और मैसेज से मैं और मेरा पूरा परिवार डरा एवं सहमा हुआ है। इस मामले में पुलिस पीड़ित मुखिया प्रतिनिधि के दिए तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। विदित हो कि सपना देवी करकटहां पंचायत की लगातार दूसरी बार मुखिया हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here