मैं कलम की भाषा की बात करता हूं, लेकिन भाजपा कर रही हिंदू-मुस्लिम और तलवार की बात: तेजस्वी

बिहार के बेतिया के लौरिया प्रखंड के सहुजैन स्टेडियम में रविवार को नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जनता से लोकसभा के राजद प्रत्याशी दीपक यादव को भारी बहुमत से चुनाव जिताने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। सरकार बनते ही एक करोड़ बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी जाएगी और रक्षाबंधन के दिन बहनों को एक लाख रुपये उनके खाते में भेजे जाएंगे। साथ ही प्रति परिवार दो सौ यूनिट फ्री बिजली और गैस सिलेंडर पांच सौ रुपये का कर दिया जाएगा।
 
वहीं, तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर बिना टीका-टिप्पणी किए नरमी बरतते हुए कहा कि चाचा नीतीश कुमार को बीजेपी वालों ने हाईजैक कर लिया है। मुझे पता है कि चाचा का शरीर वहां है और दिल उनका यहां है। वहीं, उन्होंने एनडीए और भाजपा पर तंज कसा कि पीएम, सीएम, मंत्री और कई वरीय नेता एक तेजस्वी के हेलीकॉप्टर को रोकने के साथ एक दिन 20 हेलीकॉप्टर का सहारा लेकर घेरने का काम कर रहे हैं। सभी नेता तेजस्वी से चुनावी अखाड़ा में काफी डरे हुए हैं।

LS Polls: Tejashwi Yadav says I talk about language of pen, but BJP is talking about Hindu-Muslim and sword

उन्होंने कहा कि मैं कलम की भाषा की बात करता हूं, लेकिन भाजपा हिंदू-मुस्लिम, जाति-पात और तलवार की बात कर रही है। उन्होंने लोगों से कहा कि भाजपा वाले देश को टुकड़ों में बांटना चाहते हैं, लेकिन हम देश को जोड़ने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं जो सरकार 17 साल में नहीं कर सकी, वह मैंने 17 माह तक उप मुख्यमंत्री के पद पर रहकर पांच लाख लोगों को नौकरियां दी। स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और पर्यटन आदि का भी विकास किया।

राजद नेता ने भाजपा पर तंज कसा कि लौरियावासियों भाजपा के विधायक बनाए, जिले में दो सांसद और कई विधायकों को जिताया। लेकिन क्या भाजपा ने अभी तक लौरिया में कोई कार्य किया है, कोई फैक्ट्री लगाई है, किसी को रोजगार दिया हो तो हमें बताएं। इधर, वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि देश का संविधान और लोकतंत्र खतरे में आ गया है। दिल्ली की सरकार संविधान को नहीं मानती है। अतः एनडीए की सरकार को बदलने की जरूरत है। यह पार्टी केवल जाति और मजहब के नाम पर देश की जनता को गुमराह कर अपनी सरकार चलाना चाहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here