बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी हलचल तेज होती जा रही है। इसी बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि उनकी पार्टी NDA को सत्ता में लौटने से रोकने के लिए INDIA गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने को तैयार है। हालांकि, इस मुद्दे पर INDIA गठबंधन के किसी भी दल ने अब तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।
ओवैसी ने कहा कि अगर बिहार में NDA को सत्ता से दूर रखना है, तो सभी विपक्षी दलों को एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने महागठबंधन के कुछ नेताओं से बातचीत की है और इस बात पर सहमति जताई गई है कि बीजेपी को बिहार में फिर से मौका नहीं मिलना चाहिए।
AIMIM नेता ने यह भी याद दिलाया कि पिछली बार उन्होंने व्यक्तिगत स्तर पर गठबंधन में शामिल होने की कोशिश की थी, लेकिन बात नहीं बन सकी। इस बार फिर प्रयास हो रहे हैं, लेकिन निर्णय INDIA गठबंधन के नेताओं को लेना है। अगर गठबंधन में AIMIM को शामिल नहीं किया जाता, तो पार्टी सीमांचल समेत अन्य इलाकों से स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ेगी।
अख्तरुल ईमान ने कहा कि भले ही महागठबंधन ने पहले हमारी पार्टी को कमजोर करने की कोशिश की हो, लेकिन राज्य हित में हम फिर भी साथ चलने को तैयार हैं। हमारा मकसद एक ही है—बिहार में एनडीए की वापसी को रोकना।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि बिहार की आगामी चुनावी लड़ाई INDIA और NDA के बीच सीधे मुकाबले में सिमटी हुई है। ऐसे में ओवैसी के लिए तीसरे मोर्चे के रूप में अपने लिए राजनीतिक स्थान बनाना आसान नहीं होगा, लेकिन उनकी सक्रियता गठबंधन समीकरणों को जरूर प्रभावित कर सकती है।
Read News: चंबल पाइपलाइन खुदाई के दौरान ढाय गिरने से हादसा, चार की मौत