पटना। बिहार सरकार ने शनिवार को 18 आईपीएस अधिकारियों का तबादला करते हुए पुलिस व्यवस्था में बड़ा फेरबदल किया है। इस प्रशासनिक बदलाव के तहत पटना, जहानाबाद, जमुई, समस्तीपुर, पूर्णिया, सुपौल समेत कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। साथ ही मुजफ्फरपुर में भी नगर और ग्रामीण एसपी बदले गए हैं।
पूर्व पटना एसएसपी अवकाश कुमार को नई जिम्मेदारी देते हुए उन्हें बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-1, पटना का समादेष्टा नियुक्त किया गया है। उनकी जगह पूर्णिया के एसपी रहे कार्तिकेय के शर्मा को पटना का नया एसएसपी बनाया गया है। गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
जिलों के नए पुलिस अधीक्षक
- विनीत कुमार, विशेष शाखा से तबादला कर जहानाबाद के एसपी बनाए गए हैं।
- विश्वजीत दयाल, जो अब तक मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी थे, अब जमुई के एसपी बनाए गए हैं।
- अरविंद प्रताप सिंह, जो जहानाबाद के एसपी थे, को समस्तीपुर भेजा गया है।
- स्वीटी सहरावत, पटना मध्य की एसपी थीं, अब उन्हें पूर्णिया की जिम्मेदारी दी गई है।
- सरथ आर एस, पटना पश्चिम के एसपी थे, अब सुपौल में तैनात किए गए हैं।
अन्य प्रमुख बदलाव
- चंद्रशेखर प्रसाद, अब पटना में एसपी विधि-व्यवस्था का कार्यभार संभालेंगे।
- अशोक मिश्रा, पूर्व समस्तीपुर एसपी को विशेष शाखा भेजा गया है।
- शैशव यादव, जो सुपौल के एसपी थे, अब एआईजी (आधुनिकीकरण) बनाए गए हैं।
- विद्या सागर, मुजफ्फरपुर ग्रामीण एसपी थे, अब उन्हें ईआरएसएस (डायल-112) का एसपी बनाया गया है।
- प्रमोद कुमार, बीएसएपी-1 के समादेष्टा थे, अब उन्हें सीआईडी एसपी के साथ एसटीएफ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
- मदन कुमार, पूर्व जमुई एसपी, अब बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के एसपी बनाए गए हैं।
- के. रामदास, पटना के पूर्वी एसपी थे, उन्हें बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर में एसपी सह सहायक निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है।
चार नए नगर एसपी को पहली बार मौका
2021 बैच के चार आईपीएस अधिकारियों को पहली बार सिटी एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- भानू प्रताप सिंह, दानापुर के एसडीपीओ थे, अब पश्चिमी पटना के सिटी एसपी होंगे।
- परिचय कुमार, आरा सदर से आए हैं, अब पूर्वी पटना के सिटी एसपी होंगे।
- दीक्षा, पटना नगर की एसडीपीओ थीं, उन्हें मध्य पटना की कमान सौंपी गई है।
- कोटा किरण, डेहरी (रोहतास) के एसडीपीओ थे, अब मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी बनाए गए हैं।
वहीं राजेश कुमार सिंह प्रभाकर, जो अब तक एआईजी आधुनिकीकरण का कार्य देख रहे थे, अब मुजफ्फरपुर ग्रामीण के एसपी की भूमिका में होंगे।