परिवार संग लालू ने मनाया जन्मदिन, राजद कार्यालय में 77 पाउंड का कटेगा केट

राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आज 77वां जन्मदिन है। परिवार संग उन्होंने आधी रात को अपना जन्मदिन मनाया। सोमवार मध्य रात्रि पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी यादव, रोहिणी आचार्य के साथ लालू प्रसाद ने केक काटा। आज अब राजद कार्यालय में भी लालू के बर्थडे पर केक काटा जाएगा। उनके समर्थकों ने 77 पाउंड के केक का आर्डर दिया है। प्रदेश कार्यालय में इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। पार्टी की ओर सभी जिला एवं प्रखंड अध्यक्षकों को रहने का निर्देश दिया गया है। 

आप जैसे विराट व्यक्तित्व की बेटी होना मेरा सौभाग्य है
जन्मदिन की बधाई देते हुए रोहिणी आचार्य ने लिखा कि आप जैसे विराट व्यक्तित्व की बेटी होना मेरा सौभाग्य है,बचपन से ही आपने मुझे जीवन को जीने, इंसानियत, प्यार, त्याग और मेहनत का सच्चा मतलब सिखाया है। मैं आपकी गोद में खेली,आपकी उंगली पकड़ कर चलना सीखा,यही मेरे हिस्से का दैवीय आशीर्वाद है। आपको जन्मदिन की ढेरों  शुभकामनाएं। 

Lalu Yadav: Lalu celebrated his birthday with family, 77 pounds to be deducted in RJD; Tejashwi Yadav, Rohini,

पटना की सड़कों पर राजद समर्थकों ने किया डांस
इधर, लालू प्रसाद की जन्मदिन की खुशी में राजद समर्थकों ने पटना की सड़कों पर जमकर डांस किया। राजद कार्यालय के बाहर भी कई समर्थक डांस करते नजर आए। उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन है। लालू ने गरीबों और पिछड़ों को पहचान दिलाई। वह हमेशा स्वस्थ्य रहें, हमारी यही कामना है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here