बिहार में वोट अधिकार यात्रा को लेकर सियासी विरोध जारी है। शनिवार दोपहर आरा में भाजपा युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं ने इस यात्रा का विरोध किया और राहुल गांधी को काले झंडे दिखाए। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय माता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की, जो भारतीय संस्कृति और मर्यादा के खिलाफ है।
विरोध के दौरान राहुल गांधी ने खुद जाकर युवाओं से बातचीत की और उनके गुस्से का कारण जानने की कोशिश की। युवाओं ने शांतिपूर्वक अपना पक्ष रखा। इस दौरान की तस्वीरें समाचार एजेंसी ANI ने साझा की हैं, जिनमें राहुल गांधी कार्यकर्ताओं से बात करते नजर आ रहे हैं।