रंगदारी केस में सवाल पूछने पर रो पड़े पप्पू यादव, बोले- इससे तो मरना अच्‍छा

पूर्णिया। पूर्णिया सीट से लोकसभा चुनाव जीते राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी का आरोप लगा है। उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है।

इन्‍हीं आरोपों को लेकर जब मीडिया ने पप्‍पू यादव से बात की तो वे मी‍डियाकर्मियों पर ही भड़क गए और रो दिए। इस दौरान वे खुद पर लगे आरोपों को खार‍िज करते रहे और जांच की बात कही। पप्पू यादव ने भड़कते हुए मीडियाकर्मियों से कहा,

FIR कराने वाला शराबी: पप्‍पू यादव

इस दौरान उन्‍होंने केस दर्ज कराने वाले व्‍यापारी पर ही आरोप लगाते हुए कहा कि वह एक शराबी है, आप चाहें तो उसका डीएनए टेस्‍ट करा लीजिए। उसकी बात का भरोसा नहीं किया जा सकता। वहीं, पप्‍पू ने केस करने वाले व्‍यापारी पर अन्‍य संगीन आरोप भी लगए।

पूर्णि‍या सांसद ने कहा कि उस व्‍यक्ति पर उसके साढू की बेटी को गर्भवती करने का आरोप है, जिसका केस थाने में दर्ज है। मीडियाकर्मियों ने केस को लेकर कुछ और सवाल किए तो पप्‍पू यादव भावुक होकर भड़क गए और कहा,

इसमें आप लोगों की भूमिका ही सबसे ज्‍यादा है, आप लोग क्‍यों टॉर्चर कर रहे हैं… इससे तो मरना अच्‍छा है। 

चुनाव जीतकर खरगे से मिले पप्‍पू

मालूम हो कि पप्‍पू यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले अपने दल जन अध‍िकार पार्टी (लोकतांत्रिक) का कांग्रेस में विलय कर लिया था। उन्‍हें उम्‍मीद थी की आईएनडीआईए से पूर्णिया लोकसभा की टिकट मिलेगी, लेकिन ऐसा न होने पर वे बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़े और जीत गए। जीत के बाद हाल ही में उन्‍होंने फिर से कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की है, जिसकी तस्‍वीर अपने एक्‍स हैंडल पर भी साझा की है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here