लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की कार्यशैली की सराहना की है। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर साफ-सुथरी और ईमानदार सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उनका दृष्टिकोण जातिगत सीमाओं से ऊपर उठकर विकास की बात करता है, जो बिहार में बदलाव की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
चिराग ने इस दौरान विपक्ष पर मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर अफवाहें फैलाने और लोगों में बेवजह डर का माहौल बनाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने प्रशांत किशोर की निष्पक्ष भूमिका और जाति से परे सोच को बिहार की राजनीति के लिए सकारात्मक संकेत बताया।