दोपहर 12 बजे पटना पहुंचेगा सुशील मोदी का पार्थिव शरीर, नहीं कर सकेंगे देहदान

पटना। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi Death) के निधन की सूचना मिलते ही देश भर में सोमवार की देर शाम शोक की लहर दौड़ गई। पक्ष और विपक्ष के लगभग सभी नेताओं ने शोक प्रकट किया। उन्होंने लिखा उनका निधन बिहार भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति है। 

बता दें कि सुशील मोदी (Sushil Modi Last Rites) का अंतिम संस्कार पटना में होगा। दिल्ली से उनका पार्थिव शरीर पटना के लिए रवाना हो गया है। सुशील मोदी का पार्थिव शरीर दोपहर 12 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचेगा, वहां से उनके आवास ले जाया जाएगा जहां लोग श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। 2:00 बजे विधानसभा ले जाने की बात कही जा रही है।

सुशील मोदी नहीं कर सकेंगे देहदान

इस बीच, यह भी खबर सामने आ रही है कि दधिचि देहदान समिति और मां वैष्णो देवी सेवा समिति के संरक्षक रहे सुशील कुमार मोदी अपना देहदान नहीं कर सकेंगे। कैंसर के कारण मेडिकल छात्रों की पढ़ाई या मरीजों के लिए उनके अंग नहीं लिए जा सकेंगे।

बताते चलें कि प्रदेश में अंगदान व देहदान को बढ़ावा देने के लिए सुशील मोदी ने अथक प्रयास किये थे, उप मुख्यमंत्री के रूप में उनके शपथ लेने के बाद उनकी सक्रियता से नेत्रदान देहदान बढ़ा था। इस क्रम में उन्होंने अपने शरीर को भी दान करने का संकल्प लिया था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here