लालू के करीबी सुभाष यादव के ठिकाने से दो करोड़ मिलने की चर्चा

पटना में राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सुभाष यादव के घर समेत आठ ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। सुबह से शुरू हुई छापेमारी अब तक चल रही है। चर्चा है कि सुभाष यादव के ठिकाने से ईडी की टीम ने करीब दो करोड़ रुपये और कई कागजात बरामद किये हैं। हालांकि, अब तक इस मामले में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ईडी की टीम की ओर से अब तक बयान जारी नहीं किया गया है। सुभाष यादव ब्रॉडसन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्ट हैं। उन पर बालू के अवैध कारोबार करने का आरोप है। वहीं इस रेड के बाद राजद खेमे में हड़कंप मचा हुआ है। एक दिन पहले ही राजद एमएलसी विनोद जयसवाल के ठिकाने पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here