आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पार्टी से निलंबित विधायक तेज प्रताप यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक मोर्चाबंदी तेज कर दी है। मंगलवार को पटना में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने वंचित विकास इंसान पार्टी (VVIP) के साथ गठबंधन का एलान किया। उन्होंने कहा कि कई राजनीतिक दल अब उनके साथ आ रहे हैं और यह साझेदारी भविष्य की राजनीति को दिशा देगी।
तेज प्रताप ने कहा कि वह धरातल से जुड़कर जनता के बीच रहकर राजनीति करना चाहते हैं। उन्होंने महुआ सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए कहा कि आगामी लड़ाई वे VVIP पार्टी के साथ मिलकर लड़ेंगे। उन्होंने पूर्व सहयोगी मुकेश सहनी की पार्टी VIP को “बहरूपिया” बताते हुए तंज भी कसा और कहा कि वे सभी समुदायों को साथ लेकर चलने के पक्षधर हैं।
‘जयचंदों के बहकावे में नहीं आएंगे’
तेज प्रताप यादव ने इशारों-इशारों में विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी ताकत को तोड़ने की कोशिशें हो रही हैं, लेकिन वे किसी के बहकावे में नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि महुआ की स्थिति में उन्होंने बदलाव लाया है और इस बार निर्दलीय तौर पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। उन्होंने संकेत दिया कि कांग्रेस और आरजेडी के कुछ लोग भविष्य में उनके साथ आ सकते हैं।
‘न पद का लोभ, न सत्ता की लालसा’
अपने छोटे भाई और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लेकर तेज प्रताप ने कहा कि वे हमेशा उन्हें आशीर्वाद देते आए हैं और आगे भी देते रहेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें किसी पद या सत्ता का लोभ नहीं है, बल्कि वे यादव-मुस्लिम एकता को मजबूत करना चाहते हैं। उन्होंने आरजेडी को गठबंधन में शामिल होने का न्योता देते हुए कहा कि तेजस्वी के खिलाफ रची जा रही साजिशों का जल्द खुलासा होगा।
वर्तमान विधायक पर कसा तंज
महुआ के वर्तमान विधायक मुकेश रोशन पर टिप्पणी करते हुए तेज प्रताप ने कहा कि यह सीट उन्होंने उन्हें अमानत में दी थी। यदि अब वे इस सीट को लेकर दुखी हैं, तो उनके लिए “झुनझुना” पर्याप्त रहेगा।
बता दें कि वंचित विकास इंसान पार्टी (VVIP) हाल ही में अस्तित्व में आई है, जिसके प्रमुख प्रदीप निषाद हैं। प्रदीप पूर्व में मुकेश सहनी की पार्टी VIP से जुड़े थे। दिलचस्प यह है कि तेजस्वी यादव जहां महागठबंधन में शामिल वीआईपी पार्टी के सहयोगी हैं, वहीं तेज प्रताप अब उससे अलग होकर बनी वीवीआईपी के साथ जुड़ गए हैं।