राजद नेता और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई और पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सार्वजनिक रूप से चुनौती दी है। मंगलवार को महुआ पहुंचे तेज प्रताप ने कहा कि अगर तेजस्वी खुद को अर्जुन मानते हैं, तो पहले बांसुरी बजाएं, तभी यह स्पष्ट होगा कि असली कृष्ण कौन है और अर्जुन कौन।
तेज प्रताप यादव अपने पुराने विधानसभा क्षेत्र महुआ के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय विधायक मुकेश रोशन पर तीखा हमला करते हुए उन्हें ‘बहरूपिया’ करार दिया। उन्होंने जनता से अपील की कि यदि वह उनके इलाके में आएं तो उन्हें झुनझुना थमा दिया जाए। तेज प्रताप ने कहा, “जब भी मैं महुआ आता हूं, यहां का बहरूपिया विधायक घबरा जाता है।”
सब्जी मंडी को लेकर किया वादा
तेज प्रताप ने जनसभा में ऐलान किया कि यदि जनता उन्हें दोबारा मौका देती है और वे महुआ से विधायक चुने जाते हैं, तो परसौनीया स्थित सब्जी मंडी के लिए एक नई और व्यवस्थित इमारत बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे सब्जी बेचने वाली गरीब महिलाओं को सुरक्षित और सुविधाजनक जगह दी जाएगी।
‘लालू यादव की विरासत का असली वारिस’ बताया खुद को
तेज प्रताप यादव ने खुद को लालू प्रसाद यादव की विचारधारा का सच्चा उत्तराधिकारी बताते हुए कहा, “मेरे शरीर में सामाजिक न्याय का खून दौड़ता है। मुझे जिताना, लालू जी को जीत दिलाने के बराबर है।” उन्होंने वादा किया कि अगर वे विधायक बने तो क्षेत्र में बिजली मुफ्त कर देंगे। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि एक बार उन्हें सेवा का मौका जरूर दें।
मेडिकल कॉलेज को लेकर जताया दावा
महुआ में बन रहे मेडिकल कॉलेज का श्रेय लेते हुए तेज प्रताप ने कहा कि इस कॉलेज से क्षेत्र का विकास हुआ है और ज़मीनों की कीमतों में इज़ाफा हुआ है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि हर काम एक साथ नहीं होता, बदलाव क्रमबद्ध रूप से आता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग चाहते हैं कि महुआ पिछड़ा रहे, वे असली ‘बहरूपिया’ हैं।
भव्य काफिले के साथ किया दौरा
अपने दौरे के दौरान तेज प्रताप यादव लगभग 50 गाड़ियों के काफिले के साथ पटना से महुआ पहुंचे। यात्रा की शुरुआत उन्होंने राधा बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ की, जिसके बाद वे विभिन्न स्थानों पर जनता से संवाद करते हुए एक बड़ी जनसभा में शामिल हुए।