पटना जिले के जानीपुर थाना क्षेत्र में दो मासूम बच्चों की आग में झुलसकर मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब दोनों बच्चे घर में सो रहे थे। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई। पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) और डॉग स्क्वायड की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
मृतकों की पहचान अंजली और अंश के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे स्कूल से लौटने के बाद घर पर आराम कर रहे थे। इस दौरान घर में अचानक आग लग गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, बच्चों की मां शोभा देवी एम्स में नर्स हैं और पिता चुनाव आयोग के पटना कार्यालय में कार्यरत हैं। घटना के समय दोनों ही घर पर मौजूद नहीं थे।
परिजनों ने इस घटना को सुनियोजित हत्या बताया है। पिता का आरोप है कि अज्ञात लोगों ने बच्चों को कमरे में बंद कर घर में आग लगा दी। जब स्थानीय लोगों ने घर से धुआं निकलता देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि आग लगने का कारण क्या था—दुर्घटना या साजिश।