नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को शुक्रवार को पाकिस्तान में रजिस्टर्ड नंबर से धमकी भरा कॉल आया, हालांकि कॉल का जवाब उनके प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने दिया । सिंह के मुताबिक, “मुझे यह कॉल मेरे मोबाइल पर नहीं मिली। यह कॉल मेरे प्रतिनिधि और बेगूसराय में पार्टी नेता अमरेंद्र के फोन पर आई। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है, जो इसकी जांच कर रही है।
हालांकि, मेरे जैसे लोग किसी भी धमकी से नहीं डरते। मैं ‘सनातन’ के लिए काम करता हूं और ऐसा करता रहूंगा।” अमर ने कहा कि सुबह 11.28 बजे व्हाट्सएप के जरिए कॉल आया। कॉल के दौरान, कॉलर ने सिंह के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और धमकियां दीं। अमर, जो भाजपा की खगड़िया जिला इकाई का भी प्रबंधन करते हैं, ने तुरंत स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
अधिकारियों ने पुष्टि की कि शिकायत दर्ज होने के तुरंत बाद पुलिस की एक टीम अमर के घर पहुंची। अधिकारियों ने यह भी नोट किया कि कॉल करने वाले ने एक अज्ञात व्यक्ति की गिरफ़्तारी का संदर्भ दिया था। पुलिस ने आपराधिक धमकी का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।