243 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, महागठबंधन में कोई दरार नहीं- मुकेश सहनी का बड़ा ऐलान

पटना। मंगलवार को राजधानी में आयोजित एक स्वागत समारोह के दौरान खगड़िया जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह कुशवाहा सहित संघ के 22 प्रतिनिधि विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) में शामिल हो गए। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

इस अवसर पर मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी लगातार संघर्ष के जरिए जनता के बीच अपनी पहचान बना रही है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और हमें अभी से तैयारी में लग जाना चाहिए ताकि अपनी सरकार बना सकें।

सहनी ने बताया कि वीआईपी महागठबंधन का हिस्सा है और पार्टी राज्य की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सीटों के तालमेल को लेकर जल्द निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने गठबंधन में किसी प्रकार की समस्या से इनकार किया।

मीडिया से बातचीत करते हुए सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री की अस्वस्थता के कारण शासन व्यवस्था प्रभावित हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान में सरकार की बागडोर किसी और के हाथ में है और आयोगों में अनियमित रूप से नियुक्तियां की जा रही हैं, जो नीतीश कुमार की कार्यशैली से मेल नहीं खाती।

राज्य की आर्थिक स्थिति पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि जब बिहार में डबल इंजन की सरकार है, तो गरीबी क्यों बढ़ रही है? उन्होंने दावा किया कि राज्य में गरीबी दर 35 प्रतिशत से बढ़कर 37 प्रतिशत हो गई है, जबकि गुजरात में यह घट रही है।

इस कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेता नुरुल होदा, राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति, डॉ. सुनील कुमार, नवीन सहनी, राम बिंद सहित कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Read News: गुना में कुएं में गिरी गाय को बचाने के प्रयास में पांच लोगों की मौत, एक घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here