दिल्ली के कंझावला इलाके में एक 16 वर्षीय छात्र की दिनदहाड़े चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। घटना के पीछे कारण एक लड़की से बातचीत को लेकर पैदा हुआ विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में तीनों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

रोहिणी जिला डीसीपी राजीव रंजन के अनुसार, 27 नवंबर को अग्रसेन अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली थी कि एक किशोर को चाकू लगने के बाद भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जांच में पता चला कि मृतक कराला गांव निवासी था और निजी स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था। उसके पिता बिजली विभाग में नौकरी करते हैं, जबकि मां गृहिणी हैं।

घटना का विवरण

पुलिस के अनुसार, घटना वाले दिन छात्र के चचेरे भाई को सूचना मिली कि तीन लड़कों से उसका विवाद हुआ है। वह तुरंत मौके पर पहुंचा, जहां उसने देखा कि आरोपियों में से एक सब्जी काटने वाला चाकू लेकर उसके भाई पर हमला कर चुका था। वारदात के दौरान पेट और जांघ पर गहरे घाव लगने से छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।

चश्मदीद बयान के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर क्राइम टीम को जांच के लिए बुलाया। घटनास्थल से खून के निशान और अन्य अहम साक्ष्य जुटाए गए।

नाबालिग आरोपी नशे के आदी

पुलिस ने देर रात दो आरोपियों को कंझावला क्षेत्र से पकड़ लिया, जबकि तीसरे को अपराध शाखा की टीम ने दबोचकर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक की एक लड़की से दोस्ती उन्हें नागवार थी। उन्होंने कई बार उसे इससे बाज आने को कहा था, लेकिन उसने उनकी बात नहीं मानी। दबदबा कायम करने की नीयत से तीनों ने मिलकर उस पर हमला कर दिया।

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है और कहा है कि तीनों आरोपी नशे की लत में भी शामिल थे। सभी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए प्रस्तुत किया जा रहा है।