बाहरी उत्तरी दिल्ली के नांगल ठाकरान क्षेत्र में शनिवार को एक 30 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। मृतक की पहचान गांव निवासी मोहित के रूप में हुई है। उसके गले, छाती और पेट पर चाकू के कई वार पाए गए।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को पीसीआर को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो युवक खून से लथपथ हालत में मिला। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अधिकारियों के अनुसार, अपराध और फोरेंसिक जांच टीमें घटनास्थल का निरीक्षण कर चुकी हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच जारी है।