नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की दिल्ली इकाई ने रविवार को भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा मुख्यालय तक पैदल मार्च निकाला। पार्टी का आरोप है कि भाजपा से जुड़े मंत्रियों ने सिख गुरुओं का अपमान किया है, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता।
मार्च के दौरान आप कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे थे, लेकिन भाजपा कार्यालय से पहले ही दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रास्ता रोक दिया। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेना शुरू किया। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज सहित कई आप नेताओं को पुलिस आईपी एस्टेट थाने ले गई, जहां उन्होंने धरना देते हुए भाजपा के खिलाफ नारे लगाए।
सीएम से सार्वजनिक माफी की मांग
आम आदमी पार्टी ने कहा कि देश सिख गुरुओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। पार्टी का आरोप है कि भाजपा सरकार के मंत्रियों द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर से संबंधित एक कथित फर्जी वीडियो फैलाया गया, जिसे सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया गया।
आप नेताओं ने कहा कि इस तरह की घटनाएं भाजपा की सिख विरोधी सोच को उजागर करती हैं। पार्टी ने मांग की है कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इस पूरे मामले में सामने आकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगें और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करें।