अंबाला सिटी के बलदेव नगर थाना क्षेत्र में रविवार को एक शख्स द्वारा खड़ी कार में आग लगाकर धमाका करने की कोशिश की गई। आरोपी ने कार की डिग्गी में गैस से भरे तीन छोटे सिलेंडर रखे थे और इसके बाद मौके से फरार हो गया। घटना के कुछ ही मिनटों में आग फैल गई, लेकिन समय रहते पुलिस कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया, अन्यथा सिलेंडरों में गैस होने के कारण बड़ा विस्फोट हो सकता था। घटना के 36 घंटे बाद भी पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है। मामले की जांच एसटीएफ अंबाला, सीआईए और स्थानीय थाना की टीमें कर रही हैं।
प्रारंभिक तौर पर पुलिस ने आग को सामान्य शॉर्ट सर्किट का परिणाम समझकर बुझा दिया था। बाद में जब कार के मालिक का कोई पता नहीं चला, तब एसपी अंबाला को सूचना दी गई। इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने कार की पूरी जांच की। कार की सीटें हटाकर और टायर की हवा निकालकर हर हिस्से की जाँच की गई। रात में कार को मालखाना परिसर में सुरक्षित स्थान पर रखा गया।
हैरानी की बात यह रही कि जिस थाने में कार में आग लगी, वही थाने की फोर्स गणतंत्र दिवस के मद्देनजर एयरफोर्स स्टेशन के पास चेकिंग अभियान चला रही थी।
जाँच में यह पता चला कि आग लगी कार एक मारुति 800 (DL 3 CAJ 6651) थी, जो दिल्ली में खरीदी गई थी और बाद में पंजाब के किसी व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड थी। कार पहले भी दो बार अन्य व्यक्तियों को बेची जा चुकी थी, लेकिन अभी तक आरसी ट्रांसफर नहीं हुई थी।
पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और कार नंबर के आधार पर आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। जांच के दौरान यह भी देखने की कोशिश की जा रही है कि घटना किसी शरारती गतिविधि का परिणाम थी या थाने को दहलाने की साजिश।