नई दिल्ली: प्रगति मैदान में चल रहे विश्व पुस्तक मेला और दिल्ली चिड़ियाघर में भारी भीड़ के कारण रविवार सुबह से दोपहर तक नई दिल्ली के कई प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित रही। भैरो मार्ग, मथुरा रोड और इंडिया गेट सर्किल से लेकर आसपास के इलाकों में करीब चार-पांच घंटे तक लंबा जाम रहा, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।

भैरो मार्ग से लेकर इंडिया गेट सर्किल तक वाहन बेहद धीमी गति से चलते नजर आए। कई सड़कों पर जाम कई किलोमीटर तक फैल गया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को जाम के बारे में 40 से अधिक कॉल्स मिलीं। लोग घंटों फंसे रहने की शिकायत कर रहे थे और जाम खुलवाने की मांग कर रहे थे।

जाम सबसे पहले मथुरा रोड से शुरू हुआ और धीरे-धीरे इंडिया गेट सर्किल तक फैल गया। जाम की वजह से सर्किल पार करने में आधा घंटे से एक घंटा लग गया।

ट्रैफिक पुलिस की तैयारी और अतिरिक्त कदम
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि बुक फेयर और चिड़ियाघर में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए पहले से ही एडवाइजरी जारी की गई थी और कई ट्रैफिक एसीपी और इंस्पेक्टर तैनात किए गए थे। लेकिन अचानक भीड़ बढ़ने और सड़क किनारे गाड़ियों की अवैध पार्किंग के कारण लेन संकरी हो गई और ट्रैफिक दबाव बढ़ गया।

जाम को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त कर्मियों को बुलाया गया और गलत तरीके से खड़ी गाड़ियों को हटाया गया। इस जाम का असर भैरो मार्ग और मथुरा रोड के अलावा आईटीओ, दिल्ली गेट, मंडी हाउस, लक्ष्मी नगर, मूलचंद और हजरत निजामुद्दीन समेत इंडिया गेट के आसपास के इलाकों में भी देखा गया।

ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि राहत की बात यह रही कि यह रविवार को हुआ, जब ऑफिस ट्रैफिक कम रहता है। अगर यही हालात वीकडे के पीक आवर्स में होते तो जाम और गंभीर स्थिति बन सकती थी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बड़े आयोजनों के दौरान सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें और केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही वाहन खड़े करें।