मेरठ। कड़ाके की ठंड के चलते मेरठ जिले में सोमवार को भी नर्सरी से लेकर 9वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि यह निर्णय जिलाधिकारी के निर्देश और मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। वहीं 10वीं से 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा।
मौसम में बदलाव और ठंड का असर
प्रदेश के मौसम में अगले कुछ दिनों में बदलाव की संभावना है। सोमवार से मौसम में विक्षोभ का असर कम होगा। पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवा (सर्द पछुआ) के कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गलन बढ़ने और शीतलहर जैसी परिस्थितियों के बन जाने की संभावना है।
रविवार को अधिकतर इलाकों में धूप खिलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली। पिछले दो दिनों में दिन का तापमान 3 से 5 डिग्री बढ़ा, वहीं रात का तापमान भी सामान्य से थोड़ा अधिक रहा। इसके साथ ही प्रदेश भर में कोहरे की घनत्व में कमी दर्ज की गई।