बाबतपुर। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार की रात सुरक्षा और तकनीकी टीमों के बीच हलचल मच गई, जब गोरखपुर से बेंगलुरु जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-437 में तकनीकी समस्या आने के कारण वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान रात लगभग 7:05 बजे सुरक्षित रूप से रनवे पर उतरा। विमान में कुल 216 यात्री सवार थे।
जानकारी के अनुसार, उड़ान के दौरान पायलट ने तकनीकी खराबी महसूस की और तुरंत नजदीकी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से संपर्क किया। एटीसी की अनुमति मिलने के बाद पायलट ने विमान को वाराणसी एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराने का निर्णय लिया। विमान उतरते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा और तकनीकी टीमों को अलर्ट कर दिया गया।
सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से विमान से उतार लिया गया। इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें शहर के विभिन्न होटलों में ठहराने की व्यवस्था भी की।
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि विमान में आई तकनीकी खराबी की जांच चल रही है। इंडिगो एयरलाइंस की तकनीकी टीम खराबी को दूर करने के लिए काम कर रही है। मरम्मत पूरी होने के बाद ही विमान की आगे की उड़ान के लिए निर्णय लिया जाएगा।