मेरठ। उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने रविवार को कहा कि भाजपा सरकार ने मनरेगा योजना पर कांग्रेस की तुलना में चार गुना अधिक राशि खर्च की है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा मजदूरों को केवल वोट बैंक के रूप में देखा, जबकि भाजपा ने उन्हें सम्मान और लाभ दिया।

यह बयान उन्होंने मेरठ महानगर के एसजीएम गार्डन में आयोजित ‘विकसित भारत-जी राम जी’ जन जागरण अभियान के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिए। मंत्री ने कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है और गांव की प्रगति वहीं के मेहनतकश मजदूरों, किसानों और ग्रामीण परिवारों के सम्मान से जुड़ी है।

स्वतंत्र देव सिंह ने कांग्रेस के शासनकाल में मनरेगा के खर्च पर सवाल उठाते हुए कहा कि उस दौरान योजना पर 2,13,220 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। जबकि एनडीए सरकार ने इस योजना में 8,53,810 करोड़ रुपये का निवेश किया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने हमेशा मजदूरों के हितों का ध्यान रखा और उन्हें सम्मान दिया।

‘विकसित भारत-जी राम जी’ योजना के प्रमुख लाभ

  • सुनिश्चित रोजगार: प्रत्येक ग्रामीण परिवार को साल में 125 दिन का रोजगार सुनिश्चित किया जाएगा।

  • त्वरित भुगतान: मजदूरों को मजदूरी 15 दिन इंतजार किए बिना सीधे उनके बैंक खातों में साप्ताहिक भुगतान के रूप में मिलेगी।

  • कृषि कार्यों को प्राथमिकता: बुआई और कटाई के 60 महत्वपूर्ण दिनों के दौरान मजदूरी जारी रखी जाएगी ताकि किसानों को समय पर कामगार मिल सकें।

  • आदिवासी मजदूरों के लिए विशेष प्रावधान: वन क्षेत्रों में काम करने वाले आदिवासी श्रमिकों को 25 अतिरिक्त दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष हरवीर पाल, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, मेरठ-हापुड़ लोकसभा सांसद अरुण गोविल, राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज, कमल दत्त शर्मा, महानगर उपाध्यक्ष संजय त्रिपाठी, महामंत्री महेश बाली, अरविंद गुप्ता मारवाड़ी, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा, मीडिया प्रभारी अमित शर्मा, गौरव मलिक और भाजपा के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे।