बृहस्पतिवार को दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुई एअर इंडिया की A350 विमान को उड़ान के दौरान परिस्थितियों के चलते वापस लौटना पड़ा। ईरान के हवाई क्षेत्र के अचानक बंद हो जाने के कारण विमान ने गंतव्य की ओर बढ़ने के बजाय दिल्ली लौटने का निर्णय लिया। विमान ने सुरक्षित रूप से लैंडिंग की, लेकिन रनवे पर टैक्सी के दौरान घने कोहरे में एक ग्राउंड कंटेनर दाहिने इंजन से टकरा गया।
इस दुर्घटना में विमान के दाहिने इंजन को नुकसान पहुंचने की पुष्टि हुई है। घटना के बाद विमान को तत्काल निर्धारित पार्किंग क्षेत्र में ले जाया गया। एअर इंडिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि तकनीकी विशेषज्ञों की टीम पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। इंजन को हुई क्षति के चलते सुरक्षा कारणों से विमान को अस्थायी रूप से ग्राउंड कर दिया गया है।
एयरलाइन के अनुसार, आवश्यक निरीक्षण और मरम्मत कार्य पूरे होने के बाद ही विमान को दोबारा परिचालन में शामिल किया जाएगा। इस कारण कुछ A350 विमानों की निर्धारित उड़ानों पर असर पड़ सकता है। एअर इंडिया ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है और स्थिति से जुड़े अपडेट साझा करने का भरोसा दिलाया है।
वहीं, हवाई अड्डा प्रबंधन और एअर इंडिया की टीमें मिलकर घटना के कारणों की समीक्षा कर रही हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की परिस्थितियों से बचा जा सके। विमान की पूरी तकनीकी जांच और मरम्मत पूरी होने तक यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था का सहारा लेना पड़ सकता है।