दिल्ली। राजधानी में 10 नवंबर के लाल किले मेट्रो स्टेशन धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। इस बीच, कनाडा के टोरंटो से दिल्ली आ रही एक एअर इंडिया फ्लाइट एआई-188 को आज बम धमकी मिली। विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से उतारा गया और सभी यात्री तथा चालक दल के सदस्य सुरक्षित रहे।
दिल्ली पुलिस को सुबह इस उड़ान से जुड़ा बम धमकी संदेश प्राप्त हुआ। इसके बाद एयरपोर्ट पर बम थ्रेट असेसमेंट कमेटी का गठन किया गया। जांच के बाद इसे “नॉन-स्पेसिफिक” यानी अपुष्ट धमकी करार दिया गया, लेकिन सुरक्षा कारणों से विमान की गहन जांच की गई।
एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि क्रू ने सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया और यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई। विमान ने दोपहर करीब 3:40 बजे सुरक्षित लैंडिंग की। बोइंग 777 विमान को अलग स्थान पर पार्क कर जांच की गई, जबकि एयरपोर्ट सुरक्षा कर्मियों ने पूरी तलाशी प्रक्रिया पूरी की।
राष्ट्रीय राजधानी में हाल के धमाके के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सभी उड़ानों में अनिवार्य द्वितीयक जांच लागू की गई है। सुरक्षा एजेंसियां इन धमकियों को गंभीरता से ले रही हैं।
बीते बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट, गोवा और चेन्नई एयरपोर्ट को भी बम धमकी देने का संदेश मिला था। इसके अलावा, उसी दिन वाराणसी की उड़ान में भी ऐसी सूचना मिली थी। जांच में पता चला कि ये सभी धमकियां फर्जी थीं।
इस घटना के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर सभी सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और यात्री तथा उड़ानों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।