दिवाली से पहले धनतेरस की शाम दिल्ली-एनसीआर में सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद की प्रमुख सड़कों पर घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही। जगह-जगह वाहन रेंगते नजर आए, जिससे ऑफिस से लौट रहे लोगों और बाजार जाने वालों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
वीकेंड के साथ त्योहार की खरीदारी और दफ्तरों से लौटने वाली भीड़ के कारण यातायात व्यवस्था पर अतिरिक्त दबाव देखा गया। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के जवान सभी प्रमुख चौराहों पर तैनात रहे, लेकिन बढ़ती भीड़ के आगे व्यवस्थाएं डगमगाती रहीं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और संभव हो तो सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें।
दिल्ली के बाजारों में उमड़ी भीड़, सड़कों पर रुका यातायात
राजधानी दिल्ली के प्रमुख बाजारों—चांदनी चौक, सदर बाजार और कनॉट प्लेस—के आसपास भारी भीड़ उमड़ी। आईटीओ, चाणक्यपुरी, मूलचंद फ्लाईओवर और मालवीय नगर जैसे इलाकों में भी लंबा जाम लगा रहा। मालवीय नगर में तो तीन किलोमीटर तक वाहन फंसे रहे।
गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी बुरा हाल
एनसीआर के गुरुग्राम, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर भी शाम के समय वाहनों का दबाव चरम पर पहुंच गया। गुरुग्राम के इफ्को चौक, सोहना रोड और एमजी रोड पर ट्रैफिक कई घंटे तक ठप रहा। फरीदाबाद के बाटा चौक, मथुरा रोड और बल्लभगढ़ क्षेत्र में भी वाहन चालकों को रेंग-रेंग कर आगे बढ़ना पड़ा।
त्योहार की रौनक के बीच ट्रैफिक पुलिस स्थिति को सामान्य करने में जुटी रही, लेकिन बढ़ती भीड़ और जाम के कारण लोगों की दिवाली खरीदारी की उमंग कुछ कम होती नजर आई।