सीएम रेखा गुप्ता ने राजपुताना राइफल्स गेट पर फुटओवर ब्रिज का शिलान्यास किया

दिल्ली: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को राजपुताना राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर में लंबे समय से चली आ रही सैनिकों की मांग को पूरा करते हुए एक फुटओवर ब्रिज (FOB) का शिलान्यास किया। उन्होंने इसे जवानों के लिए दिवाली का विशेष तोहफा बताया।

सीएम गुप्ता ने कहा कि पहले रेजिमेंट के जवान सड़क पार करने के लिए एक छोटी और गंदी सुरंग का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर थे, जो उनकी सुरक्षा के लिहाज से जोखिम भरी थी। जैसे ही उन्हें इस समस्या की जानकारी मिली, सरकार ने तुरंत कदम उठाते हुए पुल के निर्माण को मंजूरी दे दी।

राजधानी के रिंग रोड स्थित रेजिमेंटल सेंटर और बैरक के बीच सैनिकों के लिए कोई सुरक्षित अंडरपास या पुल नहीं था। फुटओवर ब्रिज का निर्माण लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा किया जाएगा, जिससे सैनिक सुरक्षित तरीके से सड़क पार कर सकेंगे।

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकार इस मुद्दे को नजरअंदाज करती रही, लेकिन हमारी सरकार ने सैनिकों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। उन्होंने यह भी बताया कि काम जल्द शुरू होगा और यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित ‘सेवा पखवाड़ा’ का हिस्सा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here