सीएम रेखा गुप्ता ने देखी ‘केसरी 2’, बोलीं- देश के लिए जीना शुरू करें

‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज से पहले इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग नई दिल्ली में आज मंगलवार को रखी गई, जहां पर अक्षय कुमार, आर माधवन सहित कई क्रू मेंबर्स पहुंचे। इस स्क्रीनिंग में मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी शिरकत की।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने फिल्म को लेकर दी अपनी राय
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ देखी और कहा, “यह एक अद्भुत फिल्म है… मैं हमेशा कहती हूं कि हमें अपने देश के लिए मरने का मौका कभी नहीं मिलेगा, लेकिन हम अपने देश के लिए जी जरूर सकते हैं। हम अपनी मातृभूमि के लिए जिएं…”

केसरी चैप्टर 2 को लेकर अक्षय कुमार की राय 
फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे अक्षय कुमार ने कहा, “मैं आभारी और खुश हूं कि पीएम नरेंद्र मोदी को फिल्म के बारे में पता है और उन्होंने इसे स्वीकार किया है। मुझे उम्मीद है और प्रार्थना है कि ब्रिटिश सरकार फिल्म देखे और उन्हें पता चले कि क्या गलत हुआ…”

आर माधवन भी स्क्रीनिंग में पहुंचे
फिल्म में आर. माधवन ने एडवोकेट नेविल मैककिनले का किरदार निभाया है। स्क्रीनिंग के बाद आर माधवन ने कहा, “यह मेरी सबसे गौरवपूर्ण फिल्म होगी। मुझे लगता है कि हर किसी को यह फिल्म देखनी चाहिए।”

फिल्म की स्टार कास्ट
फिल्म में अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर की भूमिका निभाई है। वहीं फिल्म में आर. माधवन ने एडवोकेट नेविल मैककिनले और अनन्या पांडे ने युवा वकील दिलरीत गिल की अहम भूमिका निभाई हैं। फिल्म की स्क्रीनिंग में केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता हरदीप सिंह पुरी भी शामिल हुए। दिल्ली के कानून मंत्री ने भी फिल्म केसरी चैप्टर 2 देखी और कहा, ‘यह एक अद्भुत फिल्म है। अक्षय कुमार ने बेहतरीन अभिनय किया है। मैं भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की एक अनकही सच्चाई को दिखाने के लिए निर्माताओं को धन्यवाद देता हूं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here