नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को अचानक मौसम ने करवट बदल ली। आसमान में घने काले बादल छा गए और तेज हवाओं ने ठंड का अहसास करा दिया।
हरियाणा के पलवल में हल्की बूंदाबांदी भी शुरू हो गई है, जिससे लोगों को मौसम की बदलती सर्दी का अंदाजा हुआ। पिछले कुछ दिनों से हल्की ठंड महसूस होने पर लोग हाफ कपड़े पहनना बंद कर चुके हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को दिनभर सूरज और बादलों के बीच आंख-मिचौली चलती रही। अधिकतम तापमान सामान्य से 0.1 डिग्री कम, 34.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.9 डिग्री अधिक, 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 93 से घटकर 59 प्रतिशत तक पहुंचा।
मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले एक-दो दिनों में तापमान में और गिरावट हो सकती है। सोमवार को अधिकतम तापमान लगभग 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जिससे दिल्ली में हल्की ठंड की शुरुआत हो सकती है। आने वाले दिनों में तापमान में पहले की तुलना में कमी बनी रहने की संभावना है।