दिल्ली बीजेपी ने पार्षद सुमन टिंकू राजौरा को पार्टी की नीति के खिलाफ मतदान करने के आरोप में छह वर्ष के लिए निष्कासन की सजा सुनाई है। यह निर्णय सोमवार (9 जून) को प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के आदेश पर पार्टी के आधिकारिक पत्र के माध्यम से जारी किया गया। पत्र में बताया गया कि पार्टी के संविधान के तहत उनकी प्राथमिक सदस्यता तुरंत समाप्त कर दी गई है।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि रोहिणी जोन में सुमन ने पार्टी की निर्देशित लाइन के खिलाफ मतदान किया। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि उन्होंने जानबूझकर पार्टी आदेशों की अवहेलना की, जिसे अनुशासनहीनता माना गया है।
प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार, सुमन की प्राथमिक सदस्यता तुरंत प्रभाव से समाप्त कर दी गई और उन्हें भारतीय जनता पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया गया है।
सुमन टिंकू राजौरा इस वर्ष फरवरी में आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई थीं। दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सचदेवा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। सुमन ने मोदी सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी का दामन थामा था।