दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में भाजपा विधायक दल की बैठक संपन्न हुई, जिसमें आगामी 13 और 14 मई को दो दिवसीय विशेष विधानसभा सत्र बुलाने का निर्णय लिया गया। इस सत्र के दौरान निजी स्कूलों की फीस से संबंधित एक अहम विधेयक को सदन में प्रस्तुत किया जाएगा।
बैठक के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने बताया कि बैठक का उद्देश्य आगामी विधानसभा सत्र की तैयारियों पर चर्चा करना था। उन्होंने कहा कि बैठक में सभी विधायकों ने अपने क्षेत्रों की समस्याओं और सरकार की उपलब्धियों पर विचार साझा किए। उन्होंने यह भी बताया कि बीते 125 वर्षों में मई माह में इतनी अधिक बारिश नहीं हुई थी, लेकिन एक घंटे के भीतर जलभराव की स्थिति पर काबू पा लिया गया, जिससे हमारी मानसून की तैयारियों की गंभीरता स्पष्ट होती है।
इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ‘मेडिकल लीगल एविडेंस एंड पेशेंट रिपोर्टिंग पोर्टल’ का शुभारंभ भी किया। इस डिजिटल पोर्टल का उद्देश्य मेडिको-लीगल मामलों में दस्तावेजीकरण को अधिक पारदर्शी, प्रभावी और उत्तरदायी बनाना है। इस अवसर पर गृह मंत्री आशीष सूद, मुख्य सचिव धर्मेंद्र और दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा भी मौजूद थे। कार्यक्रम में एक विशेष वैन भी लॉन्च की गई।