नई दिल्ली। दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में जांच एक और अहम मोड़ पर पहुंच गई है। घटना की साजिश रचने के आरोप में पकड़े गए आमिर राशिद अली को सोमवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 10 दिन की एनआईए कस्टडी में भेज दिया गया।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को आमिर को गिरफ्तार किया था। वह कथित तौर पर आतंकी उमर नबी का करीबी सहयोगी है। जांच एजेंसी के अनुसार, प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि आमिर और उमर ने मिलकर विस्फोट की पूरी योजना तैयार की थी।
अधिकारियों का मानना है कि पूछताछ के दौरान आरोपी कई महत्वपूर्ण जानकारियां उजागर कर सकता है। इसी आधार पर अदालत ने एनआईए को विस्तारित कस्टडी दी है ताकि घटना के पीछे की पूरी साजिश और नेटवर्क का पता लगाया जा सके।
जांच एजेंसी आने वाले दिनों में आमिर से ब्लास्ट की तैयारी, अन्य संभावित सहयोगियों और इस्तेमाल किए गए संसाधनों को लेकर विस्तृत पूछताछ करेगी।