दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम एक जोरदार धमाका हुआ, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हुए हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह विस्फोट मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी एक कार में हुआ। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास खड़े कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।

घटना के तुरंत बाद दमकल विभाग की सात गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पाया गया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम भी घटना स्थल पर मौजूद है। धमाके के बाद पूरे शहर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका अचानक हुआ और आवाज इतनी तेज थी कि आसपास खड़े वाहन उड़ गए। एक स्थानीय निवासी राजधर पांडे ने कहा, “मैं घर के अंदर था और अचानक तेज आवाज सुनकर बाहर आया। पास ही खड़ी गाड़ियों में आग लगी हुई थी। यह देखना बेहद डरावना था।”

दिल्ली अग्निशमन विभाग के अनुसार, लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास खड़ी कार में विस्फोट हुआ, जिससे आसपास तीन से चार वाहन भी आग की चपेट में आ गए। लाल किला क्षेत्र दिल्ली के सबसे व्यस्त और घनी आबादी वाले इलाकों में से एक है, जिससे हादसे की गंभीरता और बढ़ गई।