राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे एनसीआर इलाकों में शनिवार की सुबह भीषण ठंड के साथ घना कोहरा छाया रहा। कोहरे की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कई स्थानों पर दृश्यता लगभग समाप्त हो गई, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ। लोगों को रोजमर्रा के काम निपटाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसी बीच हवा की गुणवत्ता में आई गिरावट ने हालात को और गंभीर बना दिया।

सुबह होते ही दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में कोहरे की मोटी परत दिखाई दी। दृश्यता कई इलाकों में बेहद कम रही, जिसके चलते सड़कों पर वाहन धीमी गति से चलते नजर आए। चालकों को दिन में भी हेडलाइट जलाकर सफर करना पड़ा। कोहरे का असर परिवहन सेवाओं पर भी साफ दिखा। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कई उड़ानें तय समय से देर से रवाना हुईं, वहीं रेल सेवाओं पर भी आंशिक असर पड़ा, जिससे यात्रियों को असुविधा झेलनी पड़ी।

कई इलाकों में हवा बेहद जहरीली

दिल्ली के लिए जारी एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम के मुताबिक शनिवार सुबह राजधानी का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 368 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े बताते हैं कि कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया।

अलीपुर में 350, आनंद विहार में 442, अशोक विहार में 385, आया नगर में 316, बवाना में 357, बुराड़ी में 360 और चांदनी चौक में 427 एक्यूआई दर्ज किया गया। इसके अलावा डीटीयू क्षेत्र में 350, द्वारका सेक्टर-8 में 407, आईजीआई एयरपोर्ट टी-3 पर 304, आईटीओ में 405, जहांगीरपुरी में 416, लोधी रोड पर 317 और मुंडका में 397 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया।

नजफगढ़ में 307, नरेला में 347, पंजाबी बाग में 394, आरकेपुरम में 374, रोहिणी में 389, सोनिया विहार में 401, विवेक विहार में 420 और वजीरपुर में 399 एक्यूआई दर्ज किया गया, जो स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद चिंताजनक माना जा रहा है।