रविवार को मध्य दिल्ली स्थित एक कोचिंग संस्थान की चौथी और पांचवीं मंजिल पर आग लगने से हड़कंप मच गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना से छात्रों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई।
आग लगने की सूचना और दमकल की कार्रवाई
अधिकारी के अनुसार, उन्हें सुबह 11:08 बजे पुराने राजिंदर नगर के बड़ा बाजार रोड पर आग लगने की सूचना मिली। तुरंत ही आठ दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया। दमकल कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोपहर 12:20 बजे तक आग पर काबू पा लिया।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण संदिग्ध शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि आग के कारणों की विस्तृत जांच अभी जारी है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।