नई दिल्ली: दिल्ली-काठमांडू अंतरराष्ट्रीय बस सेवा शुक्रवार से फिर से परिचालन में आ गई है। यह सेवा पिछले महीने नेपाल में अस्थिर हालात के कारण बंद की गई थी।
नेपाल में बढ़ती अशांति के चलते 10 सितंबर को बस सेवा निलंबित कर दी गई थी। इस दौरान डीटीसी की दो बसों में से एक बस नेपाल में फंसी हुई थी। बस सुरक्षित लौटने और स्थिति में सुधार के बाद सेवा को पुनः शुरू कर दिया गया है।
दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि सेवा के फिर से शुरू होने के बाद यात्रियों की संख्या अभी कुछ कम है, लेकिन जल्द ही इसमें सुधार की उम्मीद है।
इस अंतरराष्ट्रीय बस सेवा के तहत 1,167 किलोमीटर की दूरी तय की जाती है और इसका किराया 2,800 रुपये है। यह सेवा सप्ताह में छह दिन संचालित होती है। डीटीसी की बसें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दिल्ली से रवाना होती हैं, जबकि नेपाल की मंजूश्री यातायात की बसें मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को काठमांडू से दिल्ली की ओर आती हैं।
डीटीसी इस मार्ग पर वोल्वो बसें चलाती है, जबकि मंजूश्री यातायात मार्को पोलो बसों का उपयोग करती है। यह बस सेवा 25 नवंबर 2014 को डॉ. आंबेडकर स्टेडियम बस टर्मिनल, दिल्ली गेट से शुरू हुई थी।
इस सेवा को कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान 23 मार्च 2020 से दिसंबर 2021 तक रोक दिया गया था।