नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 की ओर जाने वाले मार्ग पर शुक्रवार देर रात एक गंभीर सड़क दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में एक कैब और टाटा हैरियर कार आपस में टकरा गईं, जिससे कई लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही एयरपोर्ट थाना पुलिस और पीसीआर टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया गया।

आईजीआई एयरपोर्ट के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि पुलिस को रात करीब 2:30 बजे पीसीआर कॉल के जरिए दुर्घटना की जानकारी मिली थी। अलर्ट मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां प्रारंभिक जांच में सामने आया कि टर्मिनल-3 की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर दोनों वाहनों के बीच तेज टक्कर हुई थी।

अधिकारियों के मुताबिक, हादसे में घायल सभी लोगों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका उपचार जारी है। पुलिस ने उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर मामले में संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।

फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज, चश्मदीदों के बयान और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के जरिए यह पता लगाने में जुटी है कि दुर्घटना किसकी लापरवाही से हुई। साथ ही दोनों वाहन चालकों का मेडिकल परीक्षण भी कराया जा रहा है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि हादसे के समय नशे की कोई भूमिका तो नहीं थी। राहत की बात यह रही कि दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई।

घना कोहरा बना सकता है हादसे की वजह

पुलिस अधिकारियों का मानना है कि देर रात एयरपोर्ट क्षेत्र में फैला घना कोहरा भी इस दुर्घटना का एक प्रमुख कारण हो सकता है। जानकारी के अनुसार हादसे के समय दृश्यता 50 मीटर से भी कम थी, जिससे सड़क पर चल रहे वाहनों को एक-दूसरे को समय पर देख पाना बेहद मुश्किल हो गया था।

बताया जा रहा है कि दुर्घटना एक मोड़ के पास हुई, जहां संभव है कि किसी एक वाहन ने दिशा बदलने का प्रयास किया हो और दूसरा वाहन उसे समय रहते नहीं देख सका। जिस सड़क पर हादसा हुआ, वहां वाहनों की अधिकतम गति सीमा 70 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित है, ऐसे में दोनों वाहनों की रफ्तार तेज होने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।