दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण लगातार गंभीर स्तर पर बना हुआ है। सोमवार को भी राजधानी के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार दर्ज किया गया। बवाना में सबसे ज्यादा AQI 427 रहा, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है। इसके अलावा DTU का AQI 403, जहांगीरपुरी 407, नरेला 406, रोहिणी 404 और वजीरपुर 401 दर्ज किया गया।

लगभग सभी इलाकों में AQI 300 के ऊपर है। अलीपुर में 386, आनंद विहार 384, अशोक विहार 392, आया नगर 314, बुराड़ी क्रॉसिंग 355, चांदनी चौक 383, मथुरा रोड 345, करणी सिंह 361, द्वारका सेक्टर 8 356, आईटीओ 394, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 356, नजफगढ़ 324 और नॉर्थ कैंपस 342 दर्ज किया गया।

एनसीआर के अन्य हिस्सों में सोमवार सुबह गाजियाबाद का AQI 395, नोएडा 361 और गुरुग्राम 262 रहा। AQI में यह लगातार उच्च स्तर राजधानीवासियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। aqi.in के मुताबिक, दिल्ली की हवा और भी गंभीर स्थिति में है, जहां AQI 443 तक पहुंच गया।

प्रदूषण के बढ़ते स्तर ने स्वास्थ्य पर भी असर डाला है। लोगों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है, आंखों में जलन और गले में खराश जैसी परेशानियां बढ़ गई हैं। वहीं ठंड ने भी लोगों को परेशान किया है। राजधानी में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस अनुमानित है। विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली में ठंड और तेज होगी।

इस समय दिल्लीवासियों को प्रदूषण से बचाव के लिए मास्क पहनने, बाहर निकलते समय सावधानी बरतने और घर में शुद्ध हवा बनाए रखने के उपाय करने की सलाह दी जा रही है।