दिल्ली पुलिस ने राउज़ एवेन्यू कोर्ट में आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक नरेश बाल्यान द्वारा मकोका (MCOCA) मामले में दाख़िल ज़मानत अर्ज़ी का विरोध किया है। बाल्यान के अधिवक्ता ने इस केस में दर्ज एफ़आईआर की वैधता पर आपत्ति उठाई। इस पर अगली सुनवाई मंगलवार तथा 27 मई को निर्धारित है।