दिल्ली एयरपोर्ट से काठमांडू के लिए रवाना होने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट गुरुवार को आग लगने की आशंका के कारण वापस लौट गई। एयरलाइन ने पुष्टि की कि विमान का इंजीनियरिंग जांच पूरी तरह से की गई और कोई तकनीकी खामी नहीं पाई गई। SG041 फ्लाइट बोइंग 737-8 विमान से संचालित हो रही थी और इस घटना के कारण चार घंटे की देरी हुई।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली से काठमांडू जा रही फ्लाइट को जमीन पर खड़े एक अन्य विमान से टेलपाइप में आग लगने की संदेहजनक सूचना मिली। हालांकि कॉकपिट में कोई चेतावनी संकेत नहीं था, लेकिन पायलट ने सुरक्षा के मद्देनजर फ्लाइट को वापस एयरपोर्ट पर लाने का निर्णय लिया।
एयरलाइन ने बताया कि टेलपाइप इंजन का निकास पाइप होता है, जिसमें आग लगने की आशंका बनी। विमान की इंजीनियरिंग जांच में कोई समस्या नहीं पाई गई और जांच पूरी होने के बाद फ्लाइट को उड़ान के लिए क्लियर कर दिया गया। यात्रियों की संख्या के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।