दिल्ली: रैपिडो चालक से पिस्तौल की धमकी देकर बाइक लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में रैपिडो बाइक चालक से हथियार की नोक पर बाइक लूटने के मामले में पुलिस ने दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अंकित और विकास के रूप में हुई है। उनके पास से एक पिस्तौल, दो कारतूस, लूटी गई बाइक और वारदात में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गई है।

पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर के अनुसार, यह घटना 28 अप्रैल को सामने आई थी, जब पंजाबी बाग थाना पुलिस को मादीपुर क्षेत्र में एक बाइक लूट की सूचना मिली। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी संदीप दलाल मौके पर पहुंचे और पीड़ित रमेश कुमार से जानकारी ली, जो सराय रोहिल्ला का रहने वाला है और रैपिडो के लिए बाइक चलाता है।

पिस्तौल दिखाकर लूटी बाइक

रमेश ने पुलिस को बताया कि वह एक यात्री को मोती नगर से सुल्तानपुरी छोड़ने जा रहे थे, तभी मादीपुर के ऑर्डिनेंस डिपो के पास स्कूटी सवार दो युवकों ने पता पूछने के बहाने उन्हें रोका। जैसे ही उन्होंने बाइक रोकी, एक युवक ने पिस्तौल निकालकर उन्हें धमकाया। डर के मारे यात्री उतर गया और बदमाश रमेश को भी जबरन बाइक से नीचे उतारकर बाइक लेकर फरार हो गए।

सीसीटीवी और मुखबिरों की मदद से मिली सफलता

पुलिस ने घटना की जांच शुरू करते हुए इलाके के करीब 500 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और भागने की दिशा का पता लगाया। साथ ही मुखबिरों की मदद से दोनों आरोपियों की पहचान की गई। सोमवार को मादीपुर क्षेत्र से उन्हें लूटी गई बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उनकी निशानदेही पर पुलिस ने पिस्टल, कारतूस और वारदात में प्रयुक्त स्कूटी भी जब्त कर ली।

पुलिस के मुताबिक, अंकित के खिलाफ लूट, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत 12 मामले दर्ज हैं, जबकि विकास पर 35 आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों के आपराधिक इतिहास की गहन जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here