जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आज दिल्ली बंद है. दिल्ली के 100 से ज्यादा बाजारों में आज हजारों दुकानें बंद रहेगी. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स द्वारा यह ऐलान किया गया था. पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में दिल्ली के व्यापार संघों ने शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 को पूर्ण रूप से कारोबार बंद रखने का आह्वान किया.

दिल्ली के प्रमुख व्यापार संघों ने किया बंद का आह्वान

राजधानी के व्यापार संघों कहना है कि पहलगाम हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही सरकार को समर्थन देने के लिए आज दिल्ली बंद का आह्वान किया गया है. अखिल भारतीय कारोबारी परिसंघ का कहना है कि इस हमले में कई निर्दोषों की जान गई. जिससे व्यापारियों में शोक के साथ ही रोष भी है.

शुक्रवार को सांसद प्रवीण खंडेलवाल के नेतृत्व में दिल्ली के चांदनी चौक से सुबह 10:45 पर लाल किले से सहानुभूति मार्च की शुरुआत की जाएगी. संघ के द्वारा दिल्ली के व्यापारियों से अपील की गई है कि वह अपनी इच्छा से अपने प्रतिष्ठान को बंद रखने के साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से बंद का समर्थन करें. इसके अलावा परिसंघ ने दिल्ली पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों से भी इस दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की.

पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार के सख्त फैसले

जम्मू कश्मीर पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरे देश में रोष का माहौल है. इस हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया. इसके अलावा पाकिस्तानी नागरिकों को दिए गए मेडिकल वीजा सहित अन्य वीजा रद्द कर दिए.

राष्ट्रीय एकता का प्रतीक

शुक्रवार को दिल्ली बंद के बारे में कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि हम विरोध प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं. बल्कि पहलगाम हमले में जिन बेगुनाहों की जान गई है उनके लिए हम श्रद्धांजलि प्रदर्शित करेंगे और राष्ट्र के प्रति एक जुटता दिखाएंगे. यह दिल्ली बंद शांतिपूर्वक तरीके से होगा.