दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने बताया है कि इस नवंबर में राजधानी की हवा पिछले साल की तुलना में साफ और बेहतर रही है। अधिकारियों के अनुसार सरकारी विभागों की समन्वित कोशिशों और सक्रिय कदमों के चलते प्रदूषण पर नियंत्रण बनाए रखा गया है।

डीपीसीसी के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले सात दिनों में छह दिन हवा की गुणवत्ता 2024 की तुलना में बेहतर रही। वहीं, पिछले साल 13 नवंबर को ग्रेड-3 (GRE3) लागू करना पड़ा था, जबकि इस बार इसकी आवश्यकता नहीं पड़ी। प्रदूषण कम करने के लिए सड़कें साफ करने वाली मशीनों और पानी का छिड़काव बढ़ाया गया है।

अधिकारी ने बताया कि अब राजधानी में 100 से अधिक सफाई मशीनें लगातार काम कर रही हैं। साथ ही गड्ढों को भरवाया जा रहा है, कचरे का निपटान किया जा रहा है और एंटी-स्मॉग गन का उपयोग किया जा रहा है। पुराने वाहनों की जांच भी कड़ी कर दी गई है। मोहल्लों में लकड़ी और कचरा जलाने से रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

डीपीसीसी का लक्ष्य है कि सभी विभाग और दिल्लीवासी मिलकर इस बार ग्रेड-3 और ग्रेड-4 जैसी आपात स्थिति से बचें। सक्रिय निगरानी और जनभागीदारी के माध्यम से प्रदूषण को नियंत्रित रखने के प्रयास लगातार जारी हैं।