पाकिस्तान से आई नशे की खेप, दिल्ली पुलिस ने 10 को पकड़ा

दिल्ली पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स और क्राइम ब्रांच ने एक बड़े ड्रग तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह का नेटवर्क देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक फैला हुआ था. गिरोह के सदस्य देश ही नहीं बल्कि विदेशों में ड्रग की तस्करी करते थे. पुलिस एक ऑपरेशन के तहत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपियों के पास भारी मात्रा में नशीला पदार्थ भी बरामद हुआ है.

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से भारी मात्रा में ड्रग्स और हेरोइन बरामद की गई है. आरोपियों के पास से 1667 ग्राम हेरोइन और 130 ग्राम एक नशीला केमिकल मिला है. पुलिस ने आरपियों के पास से मिले नशीले पदार्थ को जब्त कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए क्लीन स्वीप नाम का ऑपरेशन चलाया था, जिसके तहत ये कार्रवाई की गई है. यह गिरोह पंजाब, दिल्ली एनसीआर, मेवात और जम्मू कश्मीर तक फऐला हुआ था. वहीं इस गिरोह का अंतरराष्ट्रीय और घरेलू कनेक्शन भी थे.

दिल्ली ने गिरोह का किया भंडाफोड़

एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स और क्राइम ब्रांच ने क्लीन स्वीप ऑपरेशन चला कर देश और पड़ोसी देशों के बीच सीमा पार से नशीले पदार्थ की तस्करी कनरे वाले नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. इस ऑपरेशन के दौरान कई गिरफ्तारियां हुईं. इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ, मोबाइल फोन और महत्वपूर्ण सबूत के साथ पैसे भी बरामद किए हैं.

आरोपियों के पास अफगान हेरोइन जब्त

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इस अभियान में अब तक 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. सभी आरोपी क्रिमिनल हिस्ट्री के हैं और इनके खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं. अलग-अलग राज्यों में छापेमारी के दौरान कुल 1667 ग्राम अफगान हेरोइन और 130 ग्राम केमिकल जब्त की है. पुलिस क संदेह है कि जब्त किया गया केमिकल पदार्थ ड्रग्स है. वहीं तस्करी के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली दो बाइक भी पुलिस ने जब्त की है.

10 आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में सबसे पहले फहीम नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया था. उसके बाद पूछताछ में एक के बाद एक आरोपी की धरपकड़ शुरू की गई. पुलिस ने ऑपरेशन चलाकर एक के बाद एक, 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ऑपरेशन को पुलिस ने क्लीन स्वीप नाम दिया है. हालांकि गिरफ्तार किए गए आरोपी अलग-अलग राज्यों और जगहों से पकड़े गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here